सशस्त्र सेना बालों का उत्साहवर्धन करते हुए शिवसेना ने किया 'शौर्य तिरंगा' कार्यक्रम।
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के उत्साह वर्धन के लिए शिवसेना ने एक "तिरंगा शौर्य" कार्यक्रम आयोजित किया।
भारी संख्या में शिव सैनिकों ने एकत्रित होकर तिरंगे के साथ बाइक रैली निकाली। भारतीय सशस्त्र सेना का उत्साह बढ़ाते हुए शिव सैनिकों ने पूर्व में जीती गई 1971 व कारगिल आदि की लड़ाइयां को याद करते हुए भारत के वीर जवानों को नमन किया व उनकी शौर्य गाथा गाई।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेन्द्र अरोड़ा ने कहा की शिव सैनिकों को भारत के सैनिकों पर पूर्ण विश्वास है और वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि पाकिस्तान द्वारा जनित आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए अब भारत सरकार को POK पाकिस्तान से वापस ले लेना चाहिए और अगर जरूरत पड़ी तो एक-एक शिव सैनिक सरकार और सेना के साथ बॉर्डर पर उतरने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय,शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,बादाम सिंह,आकाश सिंह, भारत अरोरा,राहुल सिंह,धर्मेंद्र कश्यप,तिलक राज शर्मा,कैलाश पंकज,सुरेश सैनी,अशोक सैनी,टिंकू सैनी,रोशन लाल सैनी,शुभम,साहिल उमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट मोहित सक्सेना