उत्तराखंड पुलिस उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने उत्तरकाशी की नेलांग वैली स्थित नीलापानी क्षेत्र की 6 हजार 54 मीटर ऊंची चोटी फतह कर ली है। इस दुर्गम और अब तक अविजित चोटी का आरोहण कर एसडीआरएफ ने नया कीर्तिमान रचा है।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि "टीम ने जिस साहस और समर्पण का प्रदर्शन किया है, वह उत्तराखंड पुलिस बल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने SDRF के सभी सदस्यों को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। वहीं एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने कहा कि "नीलापानी क्षेत्र की इस दुर्गम चोटी पर SDRF टीम का सफल आरोहण,, बल की उत्कृष्ट तैयारी, टीम भावना और पर्वतारोहण क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
वहीं सेनानायक SDRF, अर्पण यदुवंशी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि "SDRF की टीम ने इस अभियान के दौरान जो साहस, अनुशासन और समर्पण दिखाया है, वह प्रशंसनीय है। टीम लीडर SI मनोज रावत ने इस चुनौतीपूर्ण अभियान के अनुभव साझा करते हुए कहा: "इस अविजित चोटी तक पहुंचना साहस, धैर्य और टीम वर्क की परीक्षा थी। अत्यधिक ऊंचाई, बर्फीले तूफान और ऑक्सीजन की कमी जैसी परिस्थितियाँ हर कदम पर चुनौती थीं। लेकिन टीम ने अटूट संकल्प और अनुशासन के साथ हर कठिनाई का सामना किया और सफलतापूर्वक इस दुर्गम चोटी को फतह किया।
रिपोर्ट शालू जायसवाल