ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए। यात्रा चीड़बाग से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए परेड ग्राउंड तक निकाली गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को जाहिर करना है। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करक रहे हैं। इस यात्रा के चार चरणों में राजधानी के बाद महत्वपूर्ण केंद्रों पर 15 मई, जिला केंद्रों पर 16 व 17 मई और विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, कस्बे, बड़े गांवों में 18 से 23 मई तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को बढ़ाना चाहती है।
देहरादून से भगवत मेहरा की रिपोर्ट