सहारनपुर खबर: National President All India Anti Injustice Council को दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर भगवत प्रसाद ने बताया कि सन 2017 में सहारनपुर ऑफिस से सरसावा जाते हुए उनका एक हैंड बैग जिसमें कुछ कागजों के साथ साथ भारतीय स्टेट बैंक सरसावा का एक बैंक चेक जिसकी संख्या 157194 है। खो गया था। चेक के अंदर आरोपी द्वारा राशि भरकर प्रार्थी के हस्ताक्षर से मिलते जुलते हस्ताक्षर करने का प्रयास किया गया है।
इस चेक की गुमशुदगी की लिखित सूचना थाना सरसावा में तथा एक दैनिक समाचार पत्र में छपवा दी थी। जिससे कोई उसका दुरुपयोग न कर सके। लेकिन सन 2022 में किसी अज्ञात वॉट्सएप नंबर से किसी सौरभ कुमार थाना फंदपुरी नकुड क्षेत्र के किसी गांव से चेक की फोटो भेजी और कहा कि तुम्हारा चेक मेरे पास है। अभी मुझे 10 हजार रुपए भेजो। और धमकी दी कि नहीं तो तुम्हारा चेक बैंक में लगाकर तुम पे केस कर दूंगा। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं डाले तो वॉट्सएप पर मानसिक शोषण करने वाले कमेंट्स डालने शुरू कर दिए। और कहा कि तुम मुझे नहीं जानते लेकिन किसी के द्वारा मैने तुम्हे जान लिया है। कहीं सरसावा में दिखाई दे गए तो मेरे साथ कुछ ऐसे लोग हैं जो तुम्हारी हड्डी पसली एक कर देंगे नहीं तो हमे खर्चा पानी देते रहो। जब मैने ऐसे पैसे देने से इन्कार कर दिया तो किसी के द्वारा मेसेज भिजवाया कि पैसे देकर तुम्हारे खिलाफ खबर चलवाऊंगा फिर दौड़कर दोगे तुम खर्चा पानी। प्रार्थी ने AIAIC से गुहार लगाई है कि इस व्यक्ति का पता लगाकर उनका चेक वापस दिलाया जाए जिससे प्रार्थी मानसिक रूप से शोषित न हो।
प्रार्थी ने इस प्रार्थना पत्र के साथ चेक की फोटो, पुलिस थाने में दिया प्रार्थना पत्र, दैनिक समाचार पत्र में छपी कटिंग और उस व्यक्ति द्वारा वॉट्सएप पर भेजे धमकी भरे कमेंट्स की कॉपी संलग्न कर दी हैं। साथ ही साथ आरोपी सौरभ कुमार के खिलाफ सिविल कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी है।
प्रार्थी: भगवत प्रसाद
सरसावा(सहारनपुर)