नव जनोदय इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया ।
चिलकाना। सुल्तानपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मारक विद्यालय तथा नव जनोदय इंटर कॉलेज का 35 वां स्थापना दिवस मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का आरंभ राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार राठी, उपखंड अधिकारी बृज किशोर कश्यप, डायट के पूर्व प्राचार्य एसएम सिद्दीकी, इंस्पेक्टर कपिल देव, प्रधानाचार्य श्याम कुमार सैनी तथा समाज सेवी बालकृष्ण शर्मा ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर सुधीर राठी ने कहा कि आज का समय केवल पढ़ाई लिखाई का नहीं है। वरन बच्चों को खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही समय होता है, जब बच्चे अपने भविष्य की कल्पनाएं करने लगते हैं। उन्हें एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी बनना है अथवा अन्य कोई कार्य करना है। उस पर निर्णय इसी समय लिया जाता है। उन्होंने कालेज के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पियूष कांबोज, शगुन, नैंसी कपिल, मंतशा कुरैशी, आस्मा कुरैशी तथा श्रुति त्यागी को, जबकि हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक लाने वाले शिवम, पायल, वंशिका सैनी तथा पारस को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में डायट से नरेन्द्र कुमार, राजीव भारद्वाज, सुनील सैनी, पदम कुमार, सवित कुमार, राजकुमार, नलनीश कुमार, धीरज सिंह, सोनू धीमान, निशा, अंजली, कोमल, काजल आदि रहे। संचालन मनोज सैनी ने किया।
रिपोर्ट शक्ति जाट