हरिद्वार शहर में इनर व्हील क्लब कनखल की तरफ से हरा भरा हरिद्वार, पेड़ पौधों के द्वारा सौंदर्य करण के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया।
जिसका शुभ आरम्भ जिला चेयरपर्सन सुजाता के कर कमलों द्वारा हुआ।
इनर व्हील क्लब कनखल की तरफ से क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर सरिता अग्रवाल,क्लबसेक्रेटरी कविता मेहता, क्लब की वाइस प्रेसिडेंट अनीता खुराना,,आइ एस ओ शालिनी त्यागी,,एडिटर पूजा वालिया के संग पूरी टीम जिसमें क्लब की एग्जीक्यूटिव डयरेक्टर्स सौम्या, नीतू गुप्ता ,अंजलि पटवाल, अंजलि सैनी, गीतिका अग्रवाल
अंकिता शर्मा ,उर्मिला अग्रवाल, रूचि चावला एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया,, क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुजाता ने कहा कि इनर व्हील क्लब द्वारा बहुत ही सशक्त समाज सेवा पिछले 100 वर्षों से भारत में किया जा रहा है सभी क्लब मेंबर्स के लिए बहुत ही गर्व का समय था,, जब उनको 100 साल पुरानी संस्था के साथ मिलकर काम करने का मौका मिल रहा है,,
प्रेसिडेंट डॉ सरिता अग्रवाल ने कहा कि आने वाले कुछ महीनो में गरीबों के लिए और नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य करने की कोशिश करेंगे,,
सेक्रेटरी कविता मेहता ने कहा की इनरवियर क्लब नारी के द्वारा नारी के लिए और नारी का है,, इसलिए पूरी तरह से समर्पित होकर एकजुट क्लब के भविष्य का निर्माण करेंगे ,,
क्लब की वाइस प्रेसिडेंट अनीता खुराना ने कहा कि क्लब के सभी मेंबर्स को बहुत-बहुत बधाई और आगे सब मिलकर बहुत प्रयास करेंगे ताकि इनरव्हील क्लब कनखल के जिले में और भारत में अच्छा योगदान रहे।
इसके साथ सुजाता जिला चेयरपर्सन ने सबको उनके पोस्ट के हिसाब से बेज लगाकर सम्मानित किया,, डॉक्टर सरिता अग्रवाल को कॉलर पहनाकर सम्मानित किया,,
इसके साथ-साथ पूरे मेंबर्स का धन्यबाद करते हुए उन्होंने आगामी योजनाओं के लिए बैठक बुलाने की तारीख निश्चित की,,,क्लब के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए समापन किया।
रिपोर्ट संजीव सैनी