देहरादून खबर:
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा कॉरपोरेट राज्य के मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के अधिकारियों के साथ दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर लंबी परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर मार्ग दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के शामली, बड़ौत, मुजफ्फरनगर ,
सहारनपुर से होते हुए देहरादून आईएसबीटी पहुंचेगा। लगभग 12000 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा हाई स्पीड एक्सप्रेसवे की यात्रा का समय 7 घंटे से घटाकर मात्र 2.30 घंटे में यात्रा पूरी होगी। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। इससे तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान ऑटोमैटिक कट जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसका शुभारंभ आगामी कुछ दिनों में कर दिया जायेगा। इसके तुरंत बाद परियोजना को आगे बढ़ाते हुए शहर की आबादी से बचाते हुए देहरादून के आईएसबीटी से मंसूरी जाने के लिए शिमला बाईपास से मार्ग को मोड़ते हुए तेलपुर चौक , नया गांव, किमाड़ी चेकपॉइंट्स के विशिष्ट मार्ग से गुजरते हुए यह एक्सप्रेस वे मसूरी पहुंचेगा। राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस एक्सप्रेसवे को तय समय सीमा में तैयार करें। जिससे एशिया के 12 किमी सबसे लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का समय से शुभारंभ किया जाए।
देहरादून से भगवत मेहरा की रिपोर्ट