👉ऑपरेशन सिन्दूर के बाद मोदी का संबोधन!!
👉सशस्त्र बलों को मैं सलाम करता हूँ,पराक्रमी सेना को सलाम
👉हमनेआतंकियों को मिट्टी मिलाने के लिए सेना को छूट दे दी हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है हमारी माता बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का हश्र क्या होता है।
👉ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा भारत की सेनाओं ने पाक में आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया।
👉आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था की भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है बहावलपुर,मुरीदके विश्वभर में आतंक फैलाते थे।
👉आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा भारत ने आतंकी ठिकाने उजाड़ दिए 100 आतंकी खत्म किए गए।
👉पाकिस्तान घोर हताशा,निराशा में घिर गया उसने दुस्साहस किया भारत पर हमला करना शुरू किया,स्कूल,कॉलेज,गुरुद्वारे,मंदिरों को निशाना बनाया।
👉सैन्य ठिकानो को निशाना बनाया भारत ने उनको जवाब दिया उनके हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया।
👉भारत ने पाक के सीने पर वार कर दिया उनके एयरबेस को नुकसान पहुंचा,पहले 3 दिन में पाक ने तबाही देखी।
👉पाक ने गुहार लगाई गई उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि,सैन्य कार्रवाई नहीं होगी तब हमने फैसला किया हमले रोके जाएँ।
👉हमने जवाबी कार्रवाई स्थगित की है हम पाक की गतिविधि पर नज़र रख रहें हैं।
👉भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे।*
👉भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा।*
रिपोर्ट: Shalu Jaiswal - INDIA 24 tv news