देहरादून विधानसभा सहसपुर की ग्राम सभा जस्सोवाला में ग्राम पंचायत सदस्य कादिर द्वारा जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य सलमान , ग्राम पंचायत सदस्य समीर , क्षेत्र के सम्मानित मास्टर ओंमकार सिंह , मदन बिष्ट कटारिया, सहित बड़ी संख्या में नौजवानों और बुज़ुर्गों ने भागीदारी की।
जन अधिकार पार्टी (ज.) आज जनता की आवाज़ और अधिकारों की लड़ाई का सशक्त मंच बनकर उभर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा – "अब समय आ गया है कि युवा अपनी ताक़त पहचानें और दबे-कुचले व पिछड़े वर्ग के लोगों की लड़ाई को अपनी आवाज़ बनाएं। जन अधिकार पार्टी (ज.) सिर्फ़ राजनीति करने नहीं आई, बल्कि उन वर्गों को हक़ और सम्मान दिलाने आई है जिन्हें हमेशा नज़र अंदाज़ किया गया। नई पीढ़ी हमारी ताक़त है और इन्हीं के नेतृत्व में बदलाव की शुरुआत होगी।" इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमजद इलाही, जिला अध्यक्ष पछवादून देहरादून नभ बंसल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट भगवत मेहरा