जनपद सहारनपुर के दिल्ली–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर स्थित शिवालिक पर्वतमाला में बसे सिद्धपीठ माता डाट काली मंदिर के पास वर्षों पुराने ऐतिहासिक मार्ग को बंद किए जाने से मोहड़ क्षेत्र सहित 14 गांवों के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा मंदिर को जोड़ने हेतु करीब एक किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते पुराने हाईवे मार्ग पर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इस कारण शासन काल से चला आ रहा ऐतिहासिक मार्ग बंद हो रहा है, जो मोहड़ को 14 गांवों से जोड़ता था। बारिश में भी ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन मार्ग बंद किए जाने के विरोध में ग्राम प्रधान चरण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने भारी बारिश के बावजूद मौके पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल मार्ग खोलने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा जन आंदोलन करेंगे जनता के सामने गंभीर समस्याएं ग्रामीणों की मुख्य चिंता यह है कि इस मार्ग के बंद होने से बच्चों का स्कूल जाना, आम लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही, आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस और स्कूली वाहन तक प्रभावित हो गए हैं। अभी तक NHAI द्वारा मोहड़ क्षेत्र में कोई वैकल्पिक कट या अंडरपास नहीं दिया गया है, जिससे पूरी तरह से रास्ता बंद हो चुका है ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया, तो इसका सीधा खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि पुराने मार्ग को पूरी तरह से बंद न किया जाए।वैकल्पिक मार्ग या कट की तुरंत व्यवस्था की जाए। निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय जनता की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया, तो वे मजबूरन वृहद आंदोलन करेंगे।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान चरण सिंह, बीडीसी इरशाद, शाहनवाज, रमज़ान, गुलफाम, अर्शद, अलाउद्दीन, इशरत, सादिक, इक़बाल, शमशाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: भगवत मेहरा, बिहारीगढ़ ( सहारनपुर)