उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप, बादल फटने से देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके और टपकेश्वर महादेव मंदिर में तबाही
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई
रात करीब 11 बजे अचानक हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए और कई होटलों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार मुख्य बाजार में मलबा घुसने से 2-3 बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं या पानी मे बह गई, अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है, कई लोग अभी भी लापता हैं
इस आपदा से देहरादून की तमसा नदी भी उफान पर आ गयी है जिसकी वजह से प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है
मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था, जिससे पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय के बाद देखने को मिली है।
देहरादून से भगवत मेहरा की रिपोर्ट