नगर पालिका परिषद अमरोहा की बोर्ड बैठक नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष शशि जैन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्षता मे पालिका सभागार मे आयोजित हुई।
जिसमे पूर्व घोषित एजेंडा के अनुसार एजेंडा बिन्दुओ सहित अन्य विषयो पर विचार विमर्श करते हुए सर्वम्मति एवं बहुमत से बोर्ड की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद अमरोहा के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि बीते समय से नगर पालिका सभासदों द्वारा बीते दिनों
जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर नगर पालिका परिषद अमरोहा को नगर निगम बनाये जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया था साथ ही पालिका नगर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों, पालिका बोर्ड के सदस्यो की मांग एवं. भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए नगर पालिका परिषद अमरोहा को नगर निगम बनाये जाने के लिए अग्रिम कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी
इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित, पालिका सभासद, पालिका अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
अमरोहा से आदेश कुमार की रिपोर्ट