तीतरो(सहारनपुर)- श्री रामलीला कमेटी तीतरो के तत्वाधान में भगवान श्री राम की बारात बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका स्थान-स्थान पर श्री राम बारात का स्वागत भी भक्तों द्वारा किया जा रहा था ।
श्री रामलीला कमेटी द्वारा बैंड-बाजो और अनेक झांकियो के साथ श्री रामलीला भवन से बारात प्रारंभ होकर होली चौक, पुराना बस स्टैंड, मेंन बाजार तीतरो, मोहल्ला महाजनान, हरिजन बस्ती एवं अनेक मार्गो से गुजरती हुई श्रीराम बारात रामलीला भवन पर ही पहुंच कर संपन्न हुई ।
श्रीराम बारात में बैड बाजो की धार्मिक धुनो पर युवक नृत्य करते चल रहे थे। जगह-जगह बारात का स्वागत भी किया जा रहा था। श्रीराम बारात में कमेटी के प्रधान विनोद कुमार जैन, रामकुमार पाराशर, लहरी सिंह, राकेश कुमार,अनिल रुआल,योगेश चौधरी ,चौधरी नीतीश समाजसेवी ,ऋषभ जैन, चौधरी तेज सिंह ,डॉक्टर नेत्रपाल, चौधरी रमेश,सुनील सैनी (डेरी वाले) मास्टर श्यामवीर चौधरी,रवि चौधरी ,प्रवीण गोयल ,राजीव सिंह देशवाल , मास्टर सन्नी देशवाल, राजेंद्र कश्यप,कपिल चौधरी, सुनील सैनी, पंकज सैनी सहित आदी पदाधिकारीयो एवं सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा ।