We are also on YouTube Subscribe Now!
Posts

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष बने राहुल त्यागी, महासचिव पालम राणा

सहारनपुर । सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की मतगणना के बाद आज परिणाम घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी तथा महासचिव पद पर प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच के संयुक्त उम्मीदवार पालम राणा निर्वाचित घोषित किए गए।

दीवानी न्यायालय स्थित बार संघ कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह मतगणना प्रारंभ हुई, जो देर शाम तक चली। मतगणना पूर्ण होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी पदों के परिणामों की औपचारिक घोषणा की।

बीएसपी गुट के निर्वाचित/उम्मीदवार

अध्यक्ष: राहुल त्यागी – 913 मत (176 मतों से विजय)

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: भोपाल सिंह पुंडीर – 784 मत

कनिष्ठ उपाध्यक्ष: सौरभ जैन – 817 मत (114 मतों से विजय)

महासचिव: सत्येंद्र वर्मा – 689 मत

सहसचिव: सचिन सैनी – 679 मत

महिला सहसचिव: अनीता – 745 मत (विजयी)

कोषाध्यक्ष: यशपाल सिंह – 797 मत

सीनियर गवर्निंग काउंसिल: मंजर काजमी – 714 मत, रवि दत्त शर्मा – 734 मत (दोनों विजयी)

जूनियर गवर्निंग काउंसिल: फोजिया फरहत – 691 मत, बिट्टू सहगल – 722 मत (विजयी)

प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन

अध्यक्ष: रवीश कुमार महेश्वरी – 737 मत

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रेखा रानी – 816 मत (32 मतों से विजय)

कनिष्ठ उपाध्यक्ष: बाबूराम – 704 मत

महासचिव: पालम राणा – 954 मत (265 मतों से विजय)

सहसचिव: श्रीमती प्रवेश – 571 मत, फैसल – 452 मत

कोषाध्यक्ष: गौरव दीक्षित – 843 मत (46 मतों से विजय)

सीनियर गवर्निंग काउंसिल: समय सिंह – 658 मत, दिलीप सेठ – 715 मत (दोनों विजयी)

जूनियर गवर्निंग काउंसिल: अंकित चौधरी – 699 मत (विजयी), नैन कुमार – 669 मत

निर्दलीय उम्मीदवार

सहसचिव: मौ. साकिब – 407 मत

चुनाव परिणामों में बीएसपी गुट के छह उम्मीदवार विजयी हुए, जबकि प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के पांच उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। इस प्रकार दोनों गुटों में लगभग बराबरी की स्थिति रही और इस बार किसी एक गुट का पूर्ण वर्चस्व कायम नहीं हो सका।

भगवत मेहरा के साथ निशांत गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.